कोरोना संक्रमण देश में उच्च स्तर तक पहुंच गया है। आंकड़े अगर इसी तेजी से बढ़ते रहे तो देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बहुत जल्द 10 लाख पहुँच जायेगा। कोरोना के अब तक भारत में 7,20,346 मामला सामने आ चुके हैं वहीं दूसरी तरफ अब तक 4,40,150 रिकवर हो चुके हैं। अभी कोरोना पॉजिटिव के मामले 2,59,926 पहुंच गए हैं। देश में मौत का आंकड़ा 20,174 पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों में 23,932 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 15,826 ठीक हो चुके हैं और 420 लोगों की मौत हो चुकी है।
फेसबुक पर यहां क्लिक कर हमारे पेज से जुड़ें, ताजातरीन खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ पेज कोई लाइक कर
छत्तोसगढ़ की बात करें तो कल जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल रात तक प्रदेश में 92 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.जिसमे राजनांदगांव से 21 ,रायपुर से 18, जगदलपुर से 17 बलौदाबाजार से 8, बिलासपुर से 7, सूरजपुर से 6, जांजगीर-चाम्पा से 5, और बेमेतरा से 3 मरीज, समेत इन जिलों से 1-1 मरीज शामिल है. वहीं 66 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 647 पहुंच गई है।
यहां क्लिक कर ट्विटर पर करें हमें फॉलो, जुडिए हमारे साथ, रहिये अपडेट
राजधानी रायपुर जिले के 18 मरीजों में सूरज नगर लाभांडी, पार्वती नगर, विकास विहार रायपुरा, महामाया पारा, आरंग, नवागांव मंदिर हसौद, शांति नगर रायपुर, दुबे कॉलोनी, होटल गोल्डन आई, होटल रॉयल, बैजनाथ पारा, बूढ़ा तालाब, चंगोराभाटा और मोवा से एक-एक मरीज शामिल है।