inh24छत्तीसगढ़

बिग ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ में आज 81 कोरोना के नए मरीज, जानिए आपके जिले से कितने

आज 81 नए कोरोना के नए मामले मिले हैं। नहीं पाए गए मरीजों में रायपुर से 31,राजनांदगांव से 18,दंतेवाड़ा से 8,बालोद से 3,कवर्धा से 4,कोरिया से 4,बिलासपुर से 3, कांकेर से 3,बलौदाबाजार से 2,नारायणपुर से 1,मुंगेली 1 और बीजापुर से 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
वहीं आज 53 मरीज स्वावस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब राज्य में कुल एक्टिक मरीज 623 हैं तो कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2940 पहुँचा हैैं।

Related Articles

Back to top button