inh24उत्तर प्रदेशदेश विदेश

रक्षक ही बना भक्षक, आरक्षक ने किया सहकर्मी महिला से दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी

देश में बलात्कार की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है मध्यप्रदेश में दरिंदगी के बाद उत्तर प्रदेश से खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जब पुलिस वाले ही ऐसा करने लगे तो आम जनता को कौन बचाएगा। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से खाकी को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने सहयोगी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला पुलिसकर्मी की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि बुधवार को बताया कि पुलिस लाइन में तैनात 2019 बैच की एक महिला आरक्षी ने 2018 बैच के सहकर्मी आरक्षी पर आरोप लगाया था कि किराए पर कमरा दिखाने के बहाने बीते 10 जनवरी को पोर्टरगंज मोहल्ले में स्थित अपने कमरे पर ले जाकर उसने उसके साथ कथित दुष्कर्म किया ।अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी ।

मिली जानकारी के मुताबिक पाड़ित महिला सिपाही मनकापुर कोतवाली में तैनात थी। वहीं पर तैनात सिपाही अंकित राय ने उसे कमरा दिखाने के बहाने 10 जनवरी को को पोर्टरगंज मोहल्ले में स्थित अपने कमरे पर ले गया। जहां उसने महिला सिपाही का मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि इस बात का जब उसने विरोध किया तो दरिंदे सिपाही ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित महिला जब अपनी आपबीती पुलिस अधीक्षक को बताया फिर उनके निर्देश के पश्चात आरोपी आरक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपी अभी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button