inh24छत्तीसगढ़

थाना पलारी में मनाया गया बाल सुरक्षा सप्ताह, स्कूली बच्चों को कराया गया थाना से रुबरु

कुश अग्रवाल बलोदा बाजार – आज बुधवार को थाना पलारी में बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया जिसमें शा उच्च मध्य शाला पलरी के बच्चों को थाना पलारी का भृमण करवाया गया ,जिसमे थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंग के द्वारा थाने के अंदर होने वाले सभी क्रियाकलापो के बारे में विस्तार से छात्र एवम छात्राओं को बताया गया।स्कूली छात्रों को थाना की समस्त कार्यवाहियों से अवगत कराया गया जिनमें कोविड़ हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, थानाध्यक्ष कक्ष, मालखाना, हवालात, महिला बैरक  पुरुष बन्दीगृह सहित परिसर में स्थित समस्त डेस्क का भ्रमण करवाया गया तथा उन्हें महिलाओं तथा बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों से बचाव व इससे सम्बन्धित कानूनों व हेल्प लाइन नम्बरों 1090, 1076,108,112, सीसीटीएनएस, एफआईआर के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी ।

READ ALSO – CBI टीम पर जोर दार हमला छापेमारी चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में रेड करने गई थी CBI टीम ,जाने मामला

थाना प्रभारी द्वारा बच्चो को थाने में रखे हथियारों के बारे में बताया कि कैसे इंसास राइफल चलती है रिवाल्वर कैसे चलाते है। दंगा एवम उपद्रव के समय कैसे पुलिस हेलमेट गार्ड लाठी आदि से लैस होकर कैसे उपद्रवियों से निपटती है। ब्रेथ एहलाइजर का कैसे उपयोग करते है आदि बातों की जानकारी दी। बच्चो से जुड़े अपराधों में क्या क्या सजा दी जाती है इसकी भी जानकारी दी। नाबालिगों को अभी वाहन नही चलाने की समझाइश दी एवम उससे होने वाले चालान जुर्माना आदि के बारे में भी बच्चो को बताया।सबसे अंत मे थाना प्रभारी  ने सभी बच्चों को चाय एवम ठंडा पिलाया एवम उनके साथ बैठकर उनके सभी सवालों का जवाब दिया, एवम अपना मोबाइल no बच्चो को देते हुए कहा कि किसी भी समस्या से सामना होने पर अपने मोबाइल में फोन करने को कहा।

Related Articles

Back to top button