inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ -संकरी सड़कों पर बेतरतीब खड़ी ट्रकों से राहगीर परेशान

कांकेर। लखनपुरी से लेकर नयापारा पहाड़ी तक उड़कुड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर संग्रहण केंद्रों में धान खाली कराने पहुंचने वाले ट्रकों की लंबी लाइन लगे रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी के पीछे में धान संग्रहण केंद्र खोला गया है। यहां रोज बड़ी संख्या में ट्रक धान खरीदी केंद्रों से धान लेकर ट्रक खाली कराने पहुंचते हैं। इसके चलते लखनपुरी से लेकर धान संग्रहण केंद्र तक सड़क के किनारे खड़ी रहती है। इस काणर उड़कुड़ा मैनपुर चंदेली की ओर आने जाने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्कूली बच्चे सुबह लखनपुरी कांकेर चारामा पढ़ने जाते हैं। वहीं शिक्षक शिक्षिकाएं अपने वाहनों से आना-जाना करते हैं, जिन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लैम्पस अध्यक्ष रामसेवक जुर्री ने बताया कि उन्होंने डीएमओ तक आमजन को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया है। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। लखनपुरी के वार्ड पंच नरेश नाग ने बताया कि एक तो सड़क पहले से कंडम है, वही भारी वाहनों के बेतरतीब खड़े होने से आमजन को परेशानी हो रही है सड़क भी सकरा है। लखनपुरी आसपास के जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना पहले भी कांकेर सांसद मोहन मंडावी को मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं। सांसद की ओर से जल्द सड़क मरम्मत चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कराने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button