रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यहाँ मामला माना क्षेत्र अंतर्गत शारदा विहार कॉलोनी निवासी मर्सी थॉमस का है जहां मशीनें 27 जुलाई को ऑनलाइन कंपनी से पार्सल आर्डर किया था। 11 अगस्त को जब पार्सल नहीं पहुंचा तो DTC कंपनी की ओर से फोन आया जिसने पार्सल के भुगतान के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा गया था। मर्सी के एप्लीकेशन डाउनलोड करते ही उनके बैंक खाते से लगभग 58 हज़ार रुपए अलग-अलग किस्तों में कट गए।
read also..छग ब्रेकिंग – थाना प्रभारी की कोरोना संक्रमण से मौत, तीन दिन पहले ही रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
बता दें की जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने पुलिस के पास पहुंच कर घटना की जानकारी दी। माना थाना पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। मर्सी थॉमस स्वास्थ विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ है व उन्होंने MY VEE कंपनी से पार्सल आर्डर किया था।
read also..UNLOCK4 में क्या रहेंगे बंद और किसे मिली है खुलने की परमिशन, जानिए प्रमुख बातें