सावधान ! भूलकर भी न करे तांबे के बर्तन में इन चीजों का सेवन, सेहत को होता है भारी नुकसान
सुबह उठकर तांबे के बर्तन में पानी पीने की परंपरा बहुत पुरानी है. इसीलिए लोग तांबे के बर्तन में कुछ भी डालकर खा और पी लेते हैं. उनका ध्यान इस ओर जाता ही नहीं कि ये चीज उनको नुकसान पहुंचा सकती है, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ पेय पदार्थों को तांबे के बर्तन में पीने से आपको कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. अगर आपको ऐसी चीजों की जानकारी नहीं है तो हम आपको बता रहे हैं कि तांबे के बर्तन में कौन से पेय पदार्थ नहीं पीने चाहिए. इनको पीने से आपको क्या नुकसान हो सकते हैं.
READ ALSO,,छग ब्रेकिंग – थाने में तैनात 1 ASI और 2 कांस्टेबल मिले कोरोना संक्रमित
छाछ
इंडियाडाटकॉम की खबर के अनुसार छाछ दही से तैयार होने वाला पेय पदार्थ है. गर्मी में इसकी मांग एक दम से बढ़ जाती है. छाछ पीना सेहत के लिए काफी हेल्दी होती है, लेकिन इसके भी पीने का सही तरीका है. अगर आप छाछ का सेवन तांबे के बर्तन में करते हैं तो यह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. क्योंकि छाछ में कई तरह के गुण मौजूद होते हैं जो तांबे के साथ मिलकर रिएक्ट कर सकते हैं. इससे आपको छाछ नुकसान पहुंचा सकता है.
READ ALSO,,ब्रेकिंग – चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन…लागू की गयी ये शर्ते
खट्टी चीजें
खट्टी चीजें जैसे जूस, आचार आदि तांबे के बर्तन में रखकर खाने और पीने से आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि सभी खट्टी चीजें तांबे के बर्तन में रखने पर रिएक्शन करती हैं. इससे आपकी सेहत को कई तरह के नुकसान उठाने पर सकते हैं. अगर आप तांबे के बर्तनों में खाना खाते हैं तो आपको उल्टी जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
READ ALSO,,JOB 2020 – कांस्टेबल के 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करे आवेदन
लेमन वॉटर
तांबे के बर्तन में भूलकर भी नींबू पानी ना पिए. ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है. क्योंकि नींबू में एसिड होता है जो तांबे के साथ मिलकर सेहत पर उल्टा प्रभाव डालता है. अगर आप तांबे के गिलास में नींबू पानी पीते हैं, तो आपको गैस, पेट दर्द, उल्टी आदि की समस्या हो सकती है.
READ ALSO,,रायपुर – डीएमई डॉ. पर दुष्कर्म का आरोप, युवती ने घर ले जाकर बलात्कार करने का लगाया आरोप