SBI सहित कई बड़े बैंको में निकली है बम्पर भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन
देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त 452 पदों पर भर्ती निकली है। बैंक ने डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, सिक्योरिटी एनालिस्ट, आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट समेत तमाम पदों पर आवेदन मंगाए हैं। भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं।
Read Also – 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी सुनहरा अवसर, स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स, एएनएम और लैब तकनीशियन के पदों पर भर्ती
SBI के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती हो रही है। कुल 32 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 27 पद सिक्योरिटी ऑफिसर जबकि फायर ऑफिसर के 5 पद शामिल हैं। जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2021 निर्धारित है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
Read Also – आंगनबाड़ी में निकली भर्ती, जाने कब है आखरी तारीख और कैसे करें
इसके आलवा आईडीबीआई में स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, जनरल मैनेजर समेत कुल 134 पदों पर भर्ती होगी। आपको ये जानकार खुशी होगी कि नौकरी के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि मेरिट लिस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 07 जनवरी, 2021 है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।



