inh24देश विदेश

बिग ब्रेकिंग: सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया

कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हुई बैठक में सचिन पायलट उनके समर्थक मंत्रियों तथा विधायकों के नहीं पहुंचने पर पार्टी ने कड़ा कदम उठाया है पायलट आज भी मांगों पर आड़े रहे थे । ताजा घटनाक्रम के बाद अब बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। बीजेपी ने आगामी रणनीति बनाने के लिए बैठक शुरू कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गए है।

सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा की – “सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं” बता दे की सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम और राज्य कांग्रेस प्रमुख के पद से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है की इन सब घटनाक्रम के बीच सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने पहुंचे हैं और उन्हें मौजूदा स्थिति के बारे में बता रहे हैं.

https://twitter.com/awasthis/status/1282962549512654848?s=20

बता दें कि फेयरमॉन्ट होटल में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि सचिन पायलट और बागी विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगई. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सचिन पायलट को डिप्टी सीएम के पद से हटाने का एलान कर दिया. उन्हें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है.

Related Articles

Back to top button