प्रदेश में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए है, जिसमें दुर्ग से 15, राजनांदगांव से 9,रायपुर से 5 समेत धमतरी, जशपुर, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ में एक=एक मामले सामने आए है। खबर की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है।

गौरतलब है की छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर नए हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। यहां रोजाना थोक में मामले पाए जा रहे हैं। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 184 मरीज पाए गए हैं, वही आज कुल 49 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4265 है।
बता दें कि रायपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कल रात तक 87 नए कोरोना के मरीज मिले है, वहीं कल कुल 49 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।