inh24खेल जगत

IPL 2021 Auction – अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें के लिए चेन्नई में ऑक्शन हुआ। क्रिस मौरिस ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़े और आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। मौरिस को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ में खरीदा। मौरिस के अलावा, ग्लेन मैक्सवेल और काइल जेमीसन पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को भी पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया। आईपीएल नीलामी में पहली बार हिस्सा ले रहे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियस की टीम ने बेस प्राइस पर खरीदा।

read also..आईपीएल नीलामी के इतिहास के तीसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने ग्लेन मैक्सवेल, IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ खेलते आएंगे नजर

अर्जुन तेंदुलकर के लिए बाकी किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अर्जुन ने इस साल अपने डेब्यू किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अर्जुन ने हरियाणा के खिलाफ खेले अपने डेब्यू मुकाबले में तीन ओवर के स्पेल में 34 रन लुटाए थे और महज एक विकेट ही अपने नाम कर सके थे। बल्लेबाजी में हालांकि अर्जुन को ज्यादा मौका नहीं मिल सका था। हालांकि, आईपीएल नीलामी से पहले अर्जुन ने पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप एक के दूसरे दौरे के मैच में 31 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली थी और 41 रन देकर तीन विकेट भी झटके थे।

read also..IPL Auction 2021 से पहले हार्दिक पंड्या ने शेयर किया अपना पुराना Video, कहा – ‘कितनी दूर आ गए हम’

आईपीएल की नीलामी में मौरिस के बाद सबसे ज्यादा पैसों की बरसात न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन पर हुई, जिनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 15 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया। जेमीसन अपने बड़े-बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते हैं, इसके साथ ही वह काफी अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं। ग्लेन मैक्सवेल को भी आरसीबी की टीम ने 14.25 करोड़ में खरीदा। भारत की तरफ से हरभजन सिंह पहली बोली में अनसोल्ड रहने के बाद दूसरी बोली में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में गए, जबकि कृष्णप्पा गौतम सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे। गौतम को 9.25 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया।

Related Articles

Back to top button