inh24मनोरंजन

एक्ट्रेस निया शर्मा ने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस किया, जिससे लोग देख कर फैंस हुए प्रभावित

निया शर्मा के फैन कल्ब पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निया शर्मा पीली साड़ी पहने बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. इसके का साथ ही वे वीडियो में मोस्ट पॉपुलर गाने टिप टिप बरसा पानी पर डांस करती नजर आ रही हैं

निया शर्मा ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर किया ऐसा डांस, फैंस भी बोले- आपसे नजरें हट ही नहीं रहीं
निया शर्मा ने ‘Tip Tip Barsa Pani’ पर किया डांस

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं अभिनय के साथ ही उनका फैशन सेंस और स्टाइल फैंस को खूब पसंद आता है. यही वजह है कि निया शर्मा पॉपुलर एक्ट्रेस कि लिस्ट में पहले नंबर पर आती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इतना ही नहीं उनके एक नहीं बल्कि कई फैन कल्ब हैं. जिसपर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है,

Nia Sharma ने सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर किया डांस, फैंस बोले- क्वीन को दे दी टक्कर


Nia Sharma को आदित्य नारायण ने हराया साइकल रेस में तो एक्ट्रेस ने दे दी डांस की चुनौती

टिप टिप बरसा पानी पर किया डांस
निया शर्मा के फैन कल्ब पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निया शर्मा पीली साड़ी पहने बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. इसके का साथ ही वे वीडियो में मोस्ट पॉपुलर गाने टिप टिप बरसा पानी पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका ये सिजलिंग अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर फैंस का खास रिएक्शन देखा जा सकता है.

वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं निया
बता दें कि यह एक थ्रोबैक शूटिंग का वीडियो है जब निया शर्मा इश्क में मरजावां शो की शूटिंग कर रही थीं. इस सीरियल में उनके साथ अर्जुन बिजलानी थे. सीरियल में दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई. काम की बात करें तो निया शर्मा ने काली सीरियल से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पॉपुलेरिटी एक हजारो में मेरी बहना है से मिली. बता दें कि निया शर्मा वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button