राजधानी रायपुर के समीप मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम खम्हरिया में हुये दोहरे हत्याकाण्ड का कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया खुलासा। आरोपी नेमसिंग निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी ने थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम खम्हरिया में परमानंद निषाद एवं उल्लास वर्मा के सिर पर राड से मारकर हत्या कर दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का राड जप्त किया जा चूका है। आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 235/20 में धारा 302 भादवि. के तहत् किया मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। मामले में पुलिस ने बताया कि पुरानी दुश्मनी का बदला लेने की नियत से लोहे के राड से मृतक के सिर पर मारा जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। गांव के ही उल्लास वर्मा को मामलू बात पर राड से मारकर हत्या कर दिया। मामले में थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 235/20 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

दोहरे हत्याकाण्ड की प्रकरण में पुलिस ने मुस्तैदी दिखते हुवे कार्यवाही की जिससे घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी नेमसिंग निषाद को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर परमानंद निषाद एवं उल्लास वर्मा की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
