Breaking Newsinh24खेल जगत

4000 रन और 600 छक्के: रोहित शर्मा ने पहले ही मैच में रच डाला इतिहास, फैंस के सामने पत्नी रितिका ने मनाया जश्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। भारतीय कप्तान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 3 छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लिए हैं।

जिस पिच पर बल्लेबाजों के बल्ले से चौके नहीं लग रहे थे, वहां रोहित शर्मा ने तीन छक्के लगाकर इतिहास रच दिया है। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में पहले नंबर पर हैं। रोहित शर्मा के बाद क्रिस गेल ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 500 से ज्यादा छक्के हैं। गेल ने 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं, जबकि रोहित के नाम अब 600 छक्के हो गए हैं।

रोहित अब विराट कोहली के बाद टी-20 में 4000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को देख उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी बेहद खुश नजर आई। उन्होंने तालियां बजाकर रोहित की उपलब्धि का जश्न मनाया। रोहित ने वनडे क्रिकेट में 321 छक्के लगाए हैं। जबकि रोहित शर्मा के टेस्ट छक्कों की बात करें तो उनके नाम 84 छक्के हैं।

97 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। इससे पहले आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जबकि अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने भी दो-दो विकेट चटकाने में कामयाबी हासिल की।

Related Articles

Back to top button