राजधानी रायपुर में नाबालिग बच्चों व युवा वर्ग के लोगों के नशीली दवाईयों के नशे के गिरफ्त में आने की खबरें आये दिन मिलती रहती थी। इन शिकायत को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिये गये थे।
समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व पतासाजी कर अवैध नशीली दवाईयों के कारोबार की सूचना इकठ्ठा किया जा रहा था। रायपुर पुलिस ने उरला में नशीली गोलियां और कैप्सूल बेचने के आरोप में मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार किया गया है।
Read Also – कोरोना ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 1924 नए मरीज, रायपुर से 307, जानिए आपके जिलो का हाल
आरोपी संचालक हरीश गायकवाड़ चोरी छिपे बिना डॉक्टरी पर्चे के नशीली गोलियां और कैप्सूल बेचता था। जिस पर टीम द्वारा हरीश गायकवाड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से दुकान में रखें (01.) Codistar Cough Syraup 12 नग (02.) Lomotil Compositions 2-5 mg 35 35 स्ट्रीप (03.) Spasmax Pain 05 स्ट्रीप (04.) Alpracare 57 स्ट्रीप जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 325/20 धारा 21(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।




