लाइफस्टाइल

जानिए आम पन्ना के फायदे और रेसिपी

गर्मियां शुरू होते ही फलों का राजा आम हर घर में नजर आने लगता है। लोग गर्मी से बचने के लिए कभी मैंगो शेक तो कभी आम पन्ना बनाकर पीते हैं। आम पन्ना पीने से न सिर्फ प्यास बुझती है बल्कि व्यक्ति की बॉडी भी रिफ्रेश महसूस करती है। इतना ही नहीं आम पन्ना का सेवन व्यक्ति को गैस्ट्रोइन्टेस्टनल जैसी समस्याओं में भी फायदा पहुंचाता है। तो आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है यह टेस्टी समर ड्रिंक।

READ ALSO – कोरोना काल में लंग्स को कैसे करें मजूबत, जानिए उपाय

आम पन्ना बनाने के लिए सामग्री –

-2 कच्चे आम

-3 टी स्पून ब्राउन शुगर

-1 टी स्पून जीरा पाउडर

-2 टी स्पून काला नमक

-1 टी स्पून नमक

-2 कप पानी

-1 टी स्पून पुदीने के पत्ते

READ ALSO – लक्षणों के बाद भी है रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव तो न करें नजरअंदाज, रखें इन बातों का ध्यान

आम पन्ना बनाने की विधि – आम पन्ना बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी लेकर उसमें 10 मिनट तक धीमी आंच पर आम नरम होने तक पका लें। जब आम ठंडे हो जाएं तो उन्हें एक चम्मच की मदद से उसका छीलका उतार लें। पानी की सही मात्रा के साथ आम के गूदे को मिक्सी में डालकर उसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को पैन में निकालकर उसमें ब्राउन शुगर मिलाएं। इसे आंच पर पकाएं जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए। इसे लगातार चलाते रहें वरना यह जल भी सकता है।जब शुगर पूरी तरह घुल जाए, पैन को आंच से उतार लें और इसमें जीरा पाउडर, काला नमक, नमक मिलाएं।

ड्रिंक सर्व करने से पहले – ड्रिंक सर्व करने के लिए सबसे पहले एक लंबे ग्लिास में एक या दो चम्मच आम का मिक्सचर लें और ठंडा पानी डालें, अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। पुदीने के पत्ते से गार्निश करके इसे सर्व करें।

Related Articles

Back to top button