अगर हैं आपमें ये लक्षण तो न करें नजरअंदाज, हो सकता है कोरोना, रिसर्च में बड़ा खुलासा

पिछले साल आये Corona वायरस के मामले एकाएक कम हो गए थे. जन जीवन वापस पटरी पर आ रहा था, लेकिन Corona की दूसरी स्ट्रेन ने देशभर को हिला दिया. शोध करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की इस दूसरी स्ट्रेन में 95 परसेंट लोग तो ऐसे हैं जिनमें लक्षण दिख ही नहीं रहे. जिससे कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है.
Read Also – बेहद डरावना – अब हवा से भी फ़ैल रहा कोरोना, रिसर्च में हुवा खुलासा
वहीँ दूसरी तरफ बुखार-झुखाम को लोग साधारण बीमारी समझ अनदेखा कर रहे हैं. जो संक्रमण के फैलाव की मुख्य वजह है. ऐसे में सवाल है कि कोरोना वायरस के सटीक लक्ष्ण क्या हैं? हमारे शरीर में ऐसे कौन से बदलाव हैं जिन्हें गंभीरता से लेना चाहिए? हमें कोरोना टेस्ट के लिए कब जाना चाहिए? ऐसे सवालों के जवाब के लिए जानते हैं कि आखिर विशेषज्ञों का इसपर क्या कहना है.
क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले ?
बहुत से लोग हैं जिनमे कोरोना संक्रमण का असर नहीं दिख रहा ऐसे में जन्म से उनकी एमुनिटी स्ट्रोंग मानी जा रही है. उनमें Corona संक्रमण के असर नहीं दिखते पर कुछ लोगों में सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण कोरोना संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं. कुछ लोग ऐसे लक्षण मिलने पर सही इलाज की बजाय इसे नजर अंदाज करते हैं।
Read Also – Delhi Lockdown – शराब खरीदने आई महिला ने शराब खरीदने बताई जो वजह तो चौंक गए लोग, वायरल हो रहा वीडियो
कुछ लोग Virus की गंभीरता और इसी जैसी दूसरी बीमारियों के बीच के अंतर पर हेल्थ एक्सपर्ट्स के दावों को खारिज कर देते हैं. ये तीनों ही वजह मौजूदा वक्त में Covid 19 के बढ़ते मामलों की वजह हैं. हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट्स ने Virus के लक्षणों के बारे में बताया है. इस तरह लोग Covid टेस्टिंग करवाने से लेकर आइसोलेशन और उपचार की जानकारी ले सकते हैं.
आंखो का लाल होना
व्यवहारिक तौर पर हमारी आंखो का लाल होना, उनका सूजन, आँखों में खुजली या आंखो से पानी आने की वजह ऑय एलर्जी या संक्रमण को माना जाता है. हम इन लक्षणों को बुखार या सिरदर्द से होने वाली आम आंख की बीमारी समझकर अनदेखा कर देते हैं. लेकिन विशेषज्ञों ने बताया है कि सिरदर्द जैसी छोटी बीमारियों के साथ होने वाली लाल आंखे Covid-19 के संक्रमण की वजह से हो सकती है. इसलिये ऐसे लक्षण होने पर तुरंत Corona टेस्ट करवाएं.
Read Also – आपको अब कैसे बाजार मिलेगा कोरोना का टीका, कितनी होगी कीमत, टीकाकरण फेज 3 की बातें जो जानना है आपके लिए जरुरी
भूलने की प्रवृत्ति
रिसर्च से पता चला है कि Corona Virus सिर्फ फेफड़ों पर असर नहीं डालता बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है. वास्तव में, दिमाक पर भी Corona वायरस के नेगटिव इम्पैक्ट के मामले सामने आए हैं. ध्यान में कमी, भूलने की प्रवृत्ति, चिंता और कंसेंट्रेशन में कमी जैसे लक्षण खतरे की घंटी हैं. एक्सपर्ट्स ऐसे लक्षणों की शुरुआत होने पर सावधानी बरतने की सलाह देते हैं.