लाइफस्टाइल
बड़ी खबर – अब बुकिंग के बाद महज आधे घंटे में मिल जाएगी एलपीजी सिलेंडर आपको ऐसे
LPG गैस सिलेंडर बुकिंग (LPG gas cylinder booking) के बाद अब आपको 2-4 दिन का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। अब सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने LPG तत्काल सेवा (Tatkal LPG Seva) शुरू करने का प्लान बनाया है, जिसके जरिए आप महज आधे घंटे में गैस सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगा।
Read Also – Whatsapp के बेहतर विकल्प हो सकते हैं ये पांच एप्लीकेशन्स, जानिए कैसे रहेंगे अपडेट
मतलब आप जिस दिन सिलेंडर की बुकिंग करेंगे उसी दिन आपको सिलेंडर मिल जाएगा. IOC शुरुआत में हर राज्य के एक शहर में इस सर्विस को शुरू करेगी. यहां तत्काल LPG सेवा की शुरुआत होगी।
एक मीडिया हाउस की खबर के मुताबिक, IOC हर राज्य में एक शहर या फिर जिले को चुनेगी और वहां पर पहले इस सेवा को शुरू करेगी. इस सेवा के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 30 से 45 मिनट में सिलेंडर पहुंचाएगी. सरकारी तेल कंपनी ने कहा कि इस पर अभी काम चल रहा है. जल्द ही इस सुविधा को फाइनल रूप दिया जाएगा.