
कुश अग्रवाल बलौदाबाजार – बलौदाबाजार जिले थाना गिधौरी से एक बडी खबर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक पति की मौत के 24घंटा के बाद सदमे में पत्नी ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक पति दो दिनो से बिमार थे और बिलासपुर मे स्वास्तिक हास्पिटल मे इलाज चल रहा था। ईलाज के दौरान रविवार को पति की मौत हो गई जिसके बाद बीते रात उनकी पत्नी बुधबाई वर्मा 30 वर्ष ने भी पति की मौत के सदमे मे छत के ऊपर लोहे के रेंलिग पर गमछा के फंदे पर फांसी लगा ली। घटना के बाद परिजन रोते बिखलते नजर आये। गांव मे शोक की लहर है।




