Business

SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ज्यादा ब्याज पाने का मिल रहा सुनहरा मौका, जल्द उठा ले इस स्कीम का फायदा

नई दिल्ली। क्या आप भी SBI के ग्राहक हैं और एफडी कराने का प्लान कर रहें हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। SBI ने एक बार फिर से वीकेयर स्पेशल एफडी और अमृत कलश स्कीम की डेडलाइन बढ़ा दी है। अब आप इस स्कीम में 30 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं। यानी आपके पास 30 सितंबर तक ज्यादा ब्याज पाने का सुनहरा अवसर है।

SBI की तरफ से ग्राहकों को वीकेयर स्कीम की सुविधा दी जा रही है। आप इस स्कीम का फायदा 30 सितंबर 2024 तक उठा सकते हैं। बता दें कि SBI वीकेयर एफडी पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। बात करें सीनियर सिटीजन्स के निलने वाले लाभ की तो इस स्कीम पर 4 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेता है।

SBI की तरफ से ग्राहकों को स्पेशल एफडी की सुविधा भी दी जाती है, जिसका नाम अमृत कलश है। इसमें भी निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है। बता दें कि इस स्कीम में 400 दिन की FD पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। साथ ही, इसमें रिटर्न की भी गारंटी होती है। बता दें कि इस स्कीम में ब्याज का पैसा फिक्सड डिपॉजिट के मैच्योर होने पर ही दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button