Bollywood: बेटे के नाम पर हो रहा बवाल, करीना ने तोड़ी चुप्पी, कहा….

मुंबई। करीना कपूर खान ने दूसरे बेटे का स्वागत किया है। वहीं उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की बातें हो रही है। दूसरे बेटे ‘जेह’ का नाम भी ट्रोल्स के निशाने पर है। बता दें कि तैमूर के नाम को लेकर भी सोशल मीडिया में जमकर बवाल मचा था।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी बुक ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल’ हाल ही में सामने आया है। इस किताब की माने तो एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा है, जो अब सोशल मीडिया पर उनके बेटे और परिवार को ट्रोल किया जाने लगा।बेटे के नाम को लेकर मचे बवाल पर अब करीना कपूर खान ने चुप्पी तोड़ी है।
न्यूज चैनल के इंटरव्यूव में करीना कपूर ने खुलकर अपनी बात कही है। करीना कहती हैं- ‘मैं एक बहुत ही पॉजिटिव इंसान हूं। मैं बहुत ही खुश हूं। कोरोना जैसे कठिन समय में मैं लोगों में खुशी और पॉजिटिविटी फैलाना चाहती हूं। मैं किसी भी तरह के ट्रोल या नेगेटिविटी के बारे में नहीं सोच सकती। अब मेरे पास मेडिटेशन के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।’करीना ने आगे कहा कि मुझे दीवार के खिलाफ धकेला जा रहा है। लेकिन, मैं अभी भी ठीक हूं। जिनकी हम बात कर रहे हैं वह दो मासूम बच्चे हैं। जिन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता। लेकिन, हम खुश और सकारात्मक रहने वाले हैं।’




