Breaking News

भीड़ ने फिर महिला को बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो वायरल


राजस्थान के नागौर जिले में एक महिला को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह से पीट डाला। यह घटना नागौर जिले के मकराना की है जहां पर महिला को बच्चा चोर समझकर कुछ युवकों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी। महिला से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग महिला की एक नहीं सुन रहे और उसे बुरी तरह से पीट रहे हैं। जिसके बाद पीड़िता की मां ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिदामी देवी ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे के उसकी बेटी चंदा अपनी 5 साल बेटी के साथ टीबा मोहल्ला आजम गली से होते हुए जा रही थी। इस दौरान बांड्या मोहल्ला के कुछ लड़कों ने उसकी बेटी को पकड़ लिया और उसको बच्चा चोरी के आरोप में उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मासूम बेटी एक दुकान पर खाने की चीज लेने की जिद कर रही थी। जिद करते हुए वह रोने लग गई। ऐसा देखकर कुछ युवकों महिला को बच्चा चोर समझ लिया। जिसके बाद वहां पर मौजूद लड़के महिला पर टूट पड़े और बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने महिला को पहचान लिया और बच्ची उसी की होने की जानकारी दी। जिसके बाद महिला को छोड़ दिया। वहीं मारपीट करने वाले युवक मौके से गायब हो गए।

मंगलवार को इस घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने आक्रोश जताया। वहीं मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने भी महिला के साथ मारपीट की घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि किसी पर अपराध का शक हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें। कानून हाथ में लेने का किसी को हक नहीं है। वहीं पुलिस आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ के प्रयास में जुटी गई। थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की जल्द पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Source by ANI_HindiNews

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button