राजिम – छत्तीसगढ़ में आज भिलाई के बाद राजिम के एक और किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किसान की लाश खेत के पास फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली। मृतक का नाम कमलेश साहू बताया जा रहा है। वहीं मौत का कारण अज्ञात है। गोबरा नवापारा थाना के दादरझोरी गांव में किसान ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने किसान की लाश बरामद की है। वहीं सुसाइड नोट नहीं मिलने से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
read also..छग ब्रेकिंग – एक और किसान ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर की खुदकुशी
read valso..गरियाबंद – विधवा मकान मालकिन से शादी कर बेटी संग किया चाकू की नोक पर दुष्कर्म
read also..Amazon-Flipkart की सेल आज से शुरू, देखिए कौन दे रहा इस बार ज्यादा छूट और बेस्ट ऑफर