क्राइमदेश विदेश

दिग्गज गीतकार के बेटे और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार पर लगा रेप का आरोप जानिये कैसे ?

दिग्गज गीतकार गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के बेटे और टी-सीरीज (T-Series) कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर हाल ही में बलात्कार जैसा गंभीर आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भूषण कुमार ने एक 30 वर्षीय महिला को काम दिलाने का लालच देकर उसके साथ बलात्कार किया.

ekअखबार) के मुताबिक, पीड़िता का कहना है कि भूषण कुमार उनका 3 साल तक शोषण करते रहे. अब महिला ने अंधेरी के डीएन नगर थाने में भूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने का कहना है कि भूषण कुमार ने 2017 से 2020 तक उन्हें प्रताड़ित किया. पीड़िता के अनुसार, उसका वीडियो और फोटोज वायरल करने की भी धमकी दी गई थी.

गौरतलब है कि इससे पहले 2018 में मी टू (Me Too) कैंपेन के तहत भी भूषण कुमार पर इस तरह का ही आरोप लगा था. तब एक अज्ञात महिला ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि भूषण कुमार ने उनका यौन शोषण किया है. उनका आरोप था कि उन्हें फिल्मों में गाने गवाए जाए के बदले संबंध बनाने के लिए कहा गया था.

Related Articles

Back to top button