Happy Birthday Janhvi Kapoor – मां श्रीदेवी चाहती थी कि जान्हवी करे यह, जाने जन्मदिन पर जान्हवी की खास बातें

मार्च, 2021 यानी आज जाह्नवी कपूर अपना 24वां जन्मदिन सेलेब्रेट कर रही हैं. जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर हम आपके साथ एक ऐसी बात शेयर करने जा रहे हैं, जो कि शायद आपने पहले न सुनी हो. जाह्ववी कपूर, पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी और नामी फिल्म निर्माता बॉनी कपूर की बेटी हैं, तो यह हर किसी के जेहन में था कि वह एक बॉलीवुड स्टार ही बनेंगी. जाह्नवी कपूर का भी बचपन से सपना था कि वह भी अपनी मां श्रीदेवी की तरह एक सुपरस्टार बनें।

जान्हवी कपूर ने फिल्म धड़क से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था। करण जौहर निर्मित इस फिल्म में ईशान खट्टर उनके अपोजिट नजर आए थे। लेकिन बेटी को सिल्वर स्क्रीन पर अभिनय करते देखने से पहले ही श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म रिलीज होने से पहले ही दुबई में श्रीदेवी की मृत्यु हो गई। जान्हवी के लिए यह काफी गहरा सदमा था। श्रीदेवी अपनी बेटी के डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित थीं। वह शूटिंग के दौरान जान्हवी का हौसला बढ़ाने भी अक्सर सेट पर पहुंच जाती थीं।

शुरू से ही जान्हवी की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से की जा रही है। श्रीदेवी के चाहने वाले भी जान्हवी के अंदर उनकी मां की छवि देखते हैं। हालांकि जान्हवी ने अदाकारी में उनकी तुलना उनकी मां से किए जाने के बारे में कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी मां की अदाकारी का अनुसरण नहीं किया। उन्होंने अपनी मां की सिर्फ पांच फिल्मे ही देखी हैं। एक बार उनसे पूछा गया था कि वह किस तरह की स्क्रिप्ट का चुनाव करना चाहेंगी तो उन्होंने कहा था कि वह स्क्रिप्ट की जगह किरदार पर अधिक ध्यान रखेंगी जो निभाते समय उन्हें चुनौतीपूर्ण लगे।

पिता बॉनी कपूर ने तो कभी उनके इस सपने पर रोक टोक की नहीं, पर श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने. श्रीदेवी चाहती थीं कि जाह्नवी अच्छे से पढ़ाई करें और डॉक्टर बनें. पर यह जाह्नवी का सपना नहीं था. जाह्ववी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उन्होंने अपने इस सपने को पूरा किया।

जान्हवी कपूर घूमने की बहुत ही शौकीन हैं। उन्हें देश से लेकर विदेशों की नई जगहों पर जाना काफी पसंद है। अक्सर इंस्टाग्राम पर हम उनकी दुनिया भर में घूमती हुई तस्वीरों को देख सकते हैं। फिल्म जगत में आने से पहले भी वह अपने परिवार के साथ घूमा करती थीं। उस दौरान उनकी कई तस्वीरें मां श्रीदेवी, पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ वायरल हो चुकी हैं।

इसके बाद जाह्नवी कपूर ने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू किया और खूब वाहवाही लूटी. हालांकि उनकी यह फिल्म देखने के लिए उनकी मां श्रीदेवी जिंदा नहीं थीं. फिल्म रिलीज से कुछ समय पहले ही श्रीदेवी का देहांत हो गया था. इससे जाह्नवी कपूर बुरी तरह टूट गई थीं. वह परिवार में सबसे ज्यादा अपनी मां के ही करीब थीं. जाह्नवी को लोग श्रीदेवी की कॉपी भी बुलाते हैं. कई बार उनमें श्रीदेवी की झलक भी मारती है।



