मनोरंजन

सपना चौधरी ने ‘जान बांगरू गाने पर किया गजब का डांस, वायरल हुआ VIDEO

देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी अपने डांस से धमाल मचाने के लिए जानी जाती हैं। उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। बता दें कि सपना चौधरी स्टेज परफॉर्मेंस के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो के जरिए भी फैन्स के दिलों पर राज करती हैं। अब देसी क्वीन का फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी सॉन्ग ‘जान बांगरू’ पर डांस कर रही हैं।

read also – सनी लियोन ने केरल के ट्रेडिशनल अवतार में कराया हॉट फोटोशूट, फोटोज हुई वायरल

आप ये देख सकते है की सपना चौधरी ने अपनी इस वीडियो में स्टेज पर डांस से खूब धूम मचा रही हैं। उनके इस वीडियो को देसी क्वीन सपना चौधरी यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। अभी तक इस वीडियो को साढ़े 6 लाख के करीब देखा जा चुका है। बता दें कि उन्होंने अपने डांस से न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त पहचान हासिल की है। सपना चौधरी को देश के कोने-कोने से डांस परफॉर्मेंस के लिए ऑफर आते हैं। जल्द ही सपना का नया सॉन्ग ‘गुंडी’ भी रिलीज होने वाला है।

read also – आलिया ने जब डाली अंडरवियर वाली फोटो तो लोग पूछने लगे उनका रेट तो किसी ने दे डाली रेप की भी धमकी, किया खुलासा

सपना चौधरी को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि वो रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ एंड टीवी की क्राइम सीरीज ‘मौका-ए-वारदात’ में नजर आएंगी। ‘मौका-ए-वारदात’ वास्तविक लोकेशंस पर आधारित, यह क्राइम सीरीज विभिन्न तरह की कहानियों के साथ अकल्पनीय क्राइम और उसके पीछे के रहस्य, दृष्टिकोण और कार्यप्रणाली को उजागर करेगी। सपना चौधरी के करियर की बात करें तो उन्होंने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ शुरुआत की थी। धीरे-धीरे सपना चौधरी हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती ही गई। फिर सपना चौधरी ‘बिग बॉस 11’ का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=YdzgfnYpASM&feature=emb_title

Related Articles

Back to top button