inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – डेढ़ साल की मासूम को 16 बार सिगरेट से दागने वाला आरक्षक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ – बालोद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरक्षक ने एक डेढ़ साल की मासूम को 50 बार सिगरेट से दागा है। मासूम से बेरहमी दिखाने वाले आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बालोद में पदस्थ आरोपी पुलिसकर्मी अविनाश राय को भिलाई पावर हाउस में एक होटल से गिरफ्तार किया गया है।

read also..शिकागो में गूजेंगा अरपा पैरी के धार, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन का फेसबुक लाइव 2 नवंबर को, Cgtop36 है डिजिटल मीडिया पार्टनर

बता दें कि बालोद में पदस्थ आरक्षक अविनाश राय ने डेढ़ साल की मासूम को 50 बार सिगरेट से दागा था। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी उधार के पैसे वसूलने गया था। आरक्षक अविनाश राय नशे में धुत था, इस दौरान उसने डेढ़ साल की मासूम को कई बार सिगरेट से दागा। मासूम बच्ची की मां ने पुलिस थाना बालोद में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरक्षक अविनाश राय का हाल ही में बालोद से दुर्ग रक्षित केंद्र ट्रांसफर हुआ था। आरक्षक ग्राम सिवनी में किराए के मकान में रह रहा था।

read also..मकान मालिक की 14 साल की बेटी को बनाया अपने हवस का शिकार, रायपुर की घटना

read also..रायपुर में नहीं थम रही चाकूबाजी, कलेक्ट्रेट गार्डन के पास शख्स को चाकू से गोदा, मौके पर मौत

Related Articles

Back to top button