लाइफस्टाइल

क्या आधार कार्ड में आपके घर का पता है गलत या फिर गया है बदल तो ऐसे करें चुटकियों में अपडेट

आधार कार्ड एक ऐसा जरुरी डॉक्यूमेंट है जिसका प्रयोग हर प्राइवेट एवं सरकारी कामों में किया जाता है फिर चाहे वह स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेना हो, होटल या कमरा लेना हो, बैंक से संबंधित काम करने हो, या कही पर्यटन के लिए या किसी भी पेशेवर काम के लिए कहीं जाना होगा सभी में इस दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

Read Also अगर खो गया है आपका आधार कार्ड तो मोबाइल पर ऐसे कर लें आसानी से डाउनलोड

चूंकि इसमें आपकी सभी डिटेल दी हुई होती हैं. इसमें आपका घर का पता भी दिया हुआ होता हैं, लेकिन यदि आपके आधार कार्ड में आपके घर का पता गलत दिया हुआ है या फिर बदल गया हैं तो उसे आप चुटकियों में इस तरह अपडेट कर सकते हैं –

आधार कार्ड स्थाई पता

आधार कार्ड दस्तावेज में सभी का स्थायी पता दिया हुआ होता हैं लेकिन जब आप आधार कार्ड बनवाने जाते हैं. उस दौरान आपके पते के नाम में अधिकारी से कोई स्पेलिंग गलत लिख गई है. या फिर आपका आधार कार्ड बन जाने के बाद अप समय के साथ अपना घर बदल लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको अपना आधार कार्ड नये एवं सही पते के साथ अपडेट करना होता है. यह करना इसलिए आवश्यक होता हैं क्योंकि यही आपका आगे जाकर स्थायी पते का प्रमाण भी बन सकता है।

Read Also – भारतीय डाक सेवा के PPF, सुकन्या समृद्धि समेत पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में बचत के नियम गए हैं बदल, जान लीजिये यह

गौरतलब है कि अब किसी व्यक्ति को यदि अपने आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करना हैं तो वे घर बैठे ही कर सकते हैं. इसके लिए इन्हें आधार कार्ड केंद्र जाकर आवेदन करने या घंटों में लाइन में लगने की भी जरुरत नहीं है. यह काम आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर कुछ क्लिक्स के साथ पूरा कर सकते हैं।

दस्तावेज

आधार कार्ड में यदि आपका पता गलत छपा है या फिर बदल गया हैं तो उसे अपडेट करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

पते का प्रमाण पत्र :- आपको अपने आधार कार्ड में पता अपडेट करना हैं तो इसके लिए आपको ऐसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो आपके पुराने एवं नये दोनों ही पते का प्रमाण दर्शाता हो. इसके लिए आपको अपने घर के बिजली बिल का उपयोग करना चाहिये.

पहचान प्रमाण पत्र :- इसके अलावा आपको अपनी पहचान भी बताने की आवश्यकता होगी, जिसके लिए आप अपना राशन कार्ड, पासपोर्ट, पानी का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रोपर्टी टैक्स, रसीद, वोटर आईडी एवं किसान विकास पात्र आदि में से किसी एक दस्तावेज की आवश्यकता होगी.

Read Also – दिमाग की सेहत बिगाड़ रहा है कोरोना वायरस, हो सकती है ये समस्याएं

आधार कार्ड में स्थाई पता ऑनलाइन कैसे अपडेट करें

आधार कार्ड में अपने स्थाई पते को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

आपके आधार कार्ड में आपके स्थायी पते को अपडेट करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट की लिंक पर जाना होगा. चुकी यह वेबसाइट अधिकारिक वेबसाइट हैं इसलिए आप यहां से आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या को हल कर सकते हैं।
इस वेबसाइट में पहुँचने के बाद आपको ‘माय आधार कार्ड’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके ड्रॉपडाउन में आपको आपके आधर कार्ड को अपडेट करने के कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
इसके बाद आपको यहाँ से ‘अपडेट योर एड्रेस’ वाले विकल्प का चयन कर अगले पेज में पहुँचना है।
अब यहाँ आपके सामने एक छोटा सा बॉक्स खुल जाता हैं जहां आपको आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी. इस जानकारी में विशेष रूप से आधार कार्ड नंबर एवं कैप्चा कोड पूछा जाता हैं. जिसे भरने के बाद इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी के मध्यम से स्य्तापित किया जा सकता है।
जब आप आपने मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड को ओटीपी के माध्यम से सत्यापित कर लेंगे, तो इसके बाद अप इसमें लॉग इन कर सकेंगे फिर आपको ‘अपडेट एड्रेस बाय एड्रेस प्रूफ’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसमें आपको दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. इससे यह साबित हो जायेगा कि आधार कार्ड में जो पता यह वह सही है।

Read Also – कोरोना से बचने के लिए आयुष मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस, इम्युनिटी बढ़ाने पर दिया जोर…

आपको बता दें कि जब आप अपने आधर को बनवाने के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना होगा. ऑनलाइन यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त हैं. इसके आलवा यदि आपको यह प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं करनी हैं तो आप अपने पास के आधार कार्ड केंद्र में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन यहां पर आपको कुछ भुगतान करने की आवश्यकता पड़ सकती हैं।

आधार कार्ड में पता अपडेट करने के बाद स्टेटस की जाँच

आपको बता दें कि जब आप आवेदन कर देंगे तो इसके बाद आप इसके स्टेटस की जाँच भी देख सकते हैं. यह देखने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर या 14 नंबर का यूआरएन नंबर इंटर करना होगा. इससे आपको आपके आधार कार्ड में सुधार हुआ है या नहीं और यह कब उन तक पहुँचेगा, यह जानकारी मिल जाएगी।

आधार कार्ड में सुधार
आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर
आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें
आधार कार्ड देखे नाम से
आधार कार्ड डाउनलोड
UIDAI
आधार कार्ड एड्रेस चेंज
आधार कार्ड चेक
आधार कार्ड का एड्रेस चेंज करना है
आधार कार्ड का पता
आधार कार्ड सुधार केंद्र
आधार कार्ड पता परिवर्तन दस्तावेजों
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने
आधार कार्ड में सुधार कैसे करें
आधार कार्ड चेक
aadhar card address change documents
aadhaar address update status
link mobile number to aadhar card online
aadhar online service
student aadhar card update
ask.uidai.gov inuidai.gov.in upwww.eaadhaar.uidai.gov.in 2020 download
Searches related to address change in aadhar card
aadhar card address change documents
aadhaar address update status
student aadhar card update
aadhar card link with mobile number
aadhar card mobile number update
aadhar card correction form

Related Articles

Back to top button