बिलासपुर – परिवार में किसी की शादी न होने से डिप्रेशन में आई युवती ने आज आत्महत्या कर ली। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है, पुलिस मार्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। 22 साल की युवती ने शादी नहीं होने से डिप्रेशन में थी और आज उसने आत्महत्या कर ली. युवती चार बहन और तीन भाइयों में सबसे छोटी थी. लॉकडाउन और परिवार में किसी की शादी नहीं होने से परेशान युवती ने यह कदम उठाया है. परिवार में सबसे बड़ी बहन 38 साल की है.
सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को बंगाली पारा में युवती की सुसाइड की सूचना मिली थी. मामले में मार्ग कायम किया गया है. प्रथम दृष्टया मामले की विवेचना में यह बात आई है कि युवती परिवार में किसी की शादी नहीं होने से डिप्रेशन में थी. अभी मामले में मार्ग कायम कर विवेचना की जा रही है.
READ ALSO,,IPL 2020 – इस टीम में मचा हड़कंप, फील्डिंग कोच निकले कोरोना पॉजिटिव