छत्तीसगढ़, पखांजुर। नक्सलियों ने एक बार फिर अंतागढ़ मुख्य बाजार के पास बैनर-पोस्टर लगाया है। साथ ही लकड़ी का स्मारक भी बनाया है। अंदरूनी इलाकों में अपनी मौजूदगी दर्शाने नक्सली लगातार बैनर-पोस्टर और पर्चे फेंक क्षेत्र में दहशत फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
नक्सलियो ने अंतागढ़ के नवागांव के पास लकड़ी का स्मारक लगाया है और बैनर लगाकर शहीदी सप्ताह गांव-गांव में मनाने ऐलान किया है।\