Breaking News

एक्शन में सीआरपीएफ, मटाल-डड़इपानी के जंगलों में नक्सलियों को घेरा |


गिरीश गुप्ता गरियाबंद = पाटदहरा कैंप से लगे इलाके में नक्सलियों के हमले के बाद से सीआरपीएफ एक्शन मोड में है. कुल्हाड़ीघाट से लगे मटाल व डड़इपानी के जंगलों में नक्सलियों को घेर लिया है. दोनों ओर से जारी गोलीबारी के बीच सीआरपीएफ नक्सलियों को शिकस्त देने में जुटी थी.

ओड़िशा से सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ के जवानों की ओडिशा के नुवापड़ा जिला से लगी सीमा पर मटाल व डड़इपानी के जंगलों में नक्सलियों से भिड़ंत हो गई. घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि मुठभेड़ जारी है. स्थिति को देखते हुए गरियाबन्द सीआरपीएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है. बल की एक टुकड़ी कुल्हाड़ीघाट कैम्प से सीमा की ओर भी निकल गई है.

बता दे कि बीते 21 जून को मैनपुर डिवीजन कमेटी माओवादी संगठन ने पाटदहरा कैंप से लगे इलाके में सीआरपीएफ पर हमला कर दिया था. इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों के इस कायराना करतूत के बाद नुवापड़ा जिले में पुलिस व सीआरपीएफ एक्शन में है. लगातार सर्चिग जारी है. ओडिशा की ओर से पड़ रहे दबाव के बाद नक्सलियों की कुछ टुकड़ी छतीसगढ़ सीमा की ओर मूव कर चुकी है.





Related Articles

Back to top button