जरा हटके

दुनिया का सबसे बड़ा बम चाहती है ये महिला, अजब हैं शौंक, देखें वीडियो


एक 27 साल की स्वीडिश मॉडल नताशा क्राउन हैं, ये दुनिया का सबसे बड़ा बम चाहती हैं। जी हां, ये कोई मजाक नहीं है, ‘दुनिया का सबसे बड़ा बम’ पाने की चाहत रखने वालीओनलीफैंस स्टार मॉडल नताशा क्राउन का ये सपना है कि उनके शरीर का पिछला भाग विश्व में सबसे बड़ा हो। इसके लिए वो कई सर्जरी भी करा चुकी हैं और सालों से इसके लिए मेहनत कर रही हैं। नताशा क्राउन के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से अधिक फोलोअर्स हैं, सोशल मीडिया पर वह अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं।

बता दें कि नताशा क्राउन का जन्म 04 अक्टूबर 1994 को स्वीडन में हुआ है, वो 27 साल की हैं। नताशा एक एडल्ट मॉडल, सोशल मीडिया स्टार हैं। वह अपने बड़े बट और हैवी साइज को लेकर जानी जाती हैं। नताशा 14 साल की उम्र से ही बड़ा बट करने का शौक रखती हैं, इसी वजह से वह बहुत कम उम्र से जिम भी जाती हैं।

नताशा क्राउन का कहना है कि उसने अपने बड़े बम की चाह में अब तक कई सर्जरी करवाई है, जिसममें लगभग 150,000 डॉलर खर्च हो चुके हैं। भारतीय रुपये के हिसाब से 1 करोड़ 17 लाख से भी अधिक का नताशा क्राउन अपनी सर्जरी पर खर्च कर चुकी हैं। नताशा क्राउन का कहना है, ”मैंने आज तक कभी किसी ऐसे शख्स के बारे में ज्यादा नहीं सुना जो अपने बड़े बट को लेकर मशहूर हो, इसलिए मैं ऐसा करना चाहती हूं।”

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नताशा क्राउन ने कहा था, ”जब मैं 20 साल की थी तो, मैंने अपनी पहली सर्जरी की थी और वह बीबीएल थी। मैंने अपना आखिरी ब्राजीलियाई बट लिफ्ट जनवरी 2022 में कराई है। जो मेरी पांचवी सर्जरी थी। इसके बाद जल्द ही मैं अपनी छठी सर्जरी भी कराने वाली हूं।” नताशा ने सिर्फ बट की ही नहीं बल्कि लिप, ब्रेस्ट की भी सर्जरी कराई है।

नताशा क्राउन ‘दुनिया के सबसे बड़े बम’ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है। नताशा क्राउन का कहना है कि वो अपना निचला हिस्सा 90-इंच का चाहती हैं। नताशा क्राउन का कहना है, ”मेरे पास एक दिन दुनिया का सबसे बड़ा बट होगा। यही मेरा लक्ष्य है और मैं इसे हासिल करके रहूंगी।”

फरवरी 2022 में दिए अपने एक इंटरव्यू में नताशा क्राउन ने कहा था, ”मैं कई सालों से सिंगल हूं। मेरा आखिरी रिश्ता सात साल पहले था। मुझे लगता है कि मर्द मुझसे डरते हैं, मैं आसानी से हैंडल होने वाली नहीं हूं… इसलिए मुझे लगता है कि मर्द मुझसे डरते हैं।” नताशा क्राउन का कहना है कि वो किसी भी तरह से अपने शरीर के निचले हिस्से को कभी कम नहीं करेंगी।

नताशा क्राउन ने कहा था, ”हो सकता है यह मर्दों के लिए डरावना है, क्योंकि आप मेरी पर्सनालिटी और शरीर तो देख ही रहे है। हो सकता है इसलिए वो डर जाते हैं। हालांकि मैं मानती हूं कि मेरे पास बाकी सबकुछ बेहतर है, जो एक रिलेशन में चाहिए। हां लेकिन ये भी सच है कि मुझे कोई समझौता करने वाला रिश्ता नहीं चाहिए…।” नताशा ने कहा, ”एक आदमी को मुझे ‘संभालने’ में सक्षम होना चाहिए। मैं समझती हूं, यह उसके लिए बहुत ज्यादा है, मैं बहुत मोटी हूं, मुझे संभाल पाना मुश्किल है।”

नताशा क्राउन के हाल ही के इंस्टा पोस्ट से पता चलता है कि शायद उनकी जिंदगी में अब कोई है। नताशा ने सोमवार (13 जून) को एक तस्वीर पोस्ट की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ”डेट नाइट! कौन होगा वो लकी पर्सन?” नताशा क्राउन इन तस्वीरों में काफी बदली-बदली लग रही हैं। उन्होंने काले रंग की हाई-स्लिट ड्रेस पहनी है और अपना हेयर गोल्डन ब्राउन कलर का रखा है। जो उनपर जंच रहा है।



Related Articles

Back to top button