Breaking News

खैरागढ़ उपचुनाव- भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल 12वें राउंड में कांग्रेस की यशोदा वर्मा से आगे – cgtop36.com


भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने 12वें राउंड में भी कांग्रेस की यशोदा वर्मा को पीछे छोड़ दिया है। इस बार 736 वोटों का अंतर है। इससे पहले 11वें राउंड की गिनती में कांग्रेस की यशोदा वर्मा को 309 वोट से पीछे छोड़ दिया था।

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट – 10.37 AM – पांचवें राउंड में कांग्रेस 6603 मतों से आगे

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट – 10.02 AM – चौथे राउंड में कांग्रेस 5148 मतों से आगे

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव – 9.45 AM – तीसरे राउन्ड में कांग्रेस 3704 मतों से आगे

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव – 9.30 AM -दूसरे राउन्ड में कांग्रेस 2557 मतों से आगे

खैरागढ़ उपचुनाव में बीज निगम परिसर स्थित हॉल में मतगणना हो रही है। हॉल में कुल 14 टेबल लगाए गए, जिनपर तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना के कुल 21 राउंड होंगे।

पहले राउंड में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा 1175 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के कोमल जंघेल और जेसीसीजे के उम्मीदवार नरेंद्र सोनी पीछे चल रहे हैं। बता दें कि उपचुनाव में 77.84% मतदान हुआ है।

खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतों की गिनती की जा रही है. दरअसल अभ्यर्थियों और ऑब्जर्वर की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला गया. जिसके बाद पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है. इसके बाद ईवीएम के जरिए हुए मतदान की काउंटिंग होगी. मतगणना के लिए हर टेबल पर दो गणना अधिकारी के साथ एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. 14 टेबल के जरिए 21 राउंड में मतगणना का कार्य देर शाम तक पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. लेकिन दोपहर तक जनादेश की स्थिति स्पष्ट होने लगेगी.

बता दें कि खैरागढ़ सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने एक बार फिर पूर्व विधायक कोमल जंघेल को अपना उम्मीदवार बनाया था तो वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी यशोदा वर्मा पर भरोसा जताया है.

साथ ही जनता कांग्रेस ने इस उपचुनाव में खैरागढ़ राजपरिवार के दामाद नरेंद्र सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया था. बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था.



Related Articles

Back to top button