मनोरंजन

टॉलीवुड के चॉकलेटी सुपरस्टार महेश बाबू का जन्मदिन ट्वीटर बधाई की ढेर

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh babu) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे है. 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में ही कर दी थी. कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके इस अभिनेता ने राजकुमारुदु (1999) से मुख्य अभिनेता के तौर पर इंडस्ट्री में डेब्यू किया था

आपको बता दें कि महेश बाबू की गिनती टॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में होती हैं। वह एक फिल्म के लिए करोड़ो रुपये की फीस लेते हैं। रिपोट्स के मुताबिक महेश बाबू एक फिल्म के लिए 18 करोड़ से ज्यादा फीस लेते हैं। 

 लंबे समय से अपने हर किरदार और अपनी हर फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर महेश बाबू (Mahesh babu) के पास आज करोड़ों की संपत्ति है. रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू 134 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं. साल 2021 में उनका नेट वर्थ 18 मिलियन डॉलर है. महेश बाबू (Mahesh Babu) को रॉयल और महंगी गाड़ियों का भी खूब शौक है. बताया जाता है कि उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं जिसमें Range Rover, Mercedes Benz और Audi जैसे नाम शामिल है

Related Articles

Back to top button