लॉक डाउन में महिला ने सड़क पर ही कपड़े उतार किया हंगामा, कोर्ट ने इसलिए दी थी फटकार तो…
स्पेन में लॉक डाउन से परेशान होकर एक महिला सड़क पर बिना कपड़ों के ही बाहर आ गई। जानकारी के मुताबिक महिला ने अपने कपड़े उतार कर जमकर सड़क पर हंगामा किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन में लॉक डाउन से परेशान होकर एक महिला ने पहले लॉक डाउन का उल्लंघन कर घर से बाहर निकली और उसके बाद जब पुलिस ने उसे पकड़ा और कोर्ट ले जाने के लिए गई। तो उसी दौरान महिला ने अपने सारे कपड़े फाड़ लिए और उसके बाद जमकर सड़क पर हंगामा किया।

दरअसल पहले तो महिला मेडिकल स्टाफ की हौसला अफजाई के लिए सड़क पर निकलकर तालियां बजा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बता दें कि स्पेन में लॉक डाउन तोड़ने को लेकर कड़े नियम है और इस दौरान जो भी शख्स नियम को तोड़ेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कोर्ट के द्वारा की जा रही है।
उसके बाद मामले में कोर्ट ने 41 साल की महिला को सख्त हिदायत देते हुए उसे जमानत देकर रिहा कर दिया, कोर्ट से बाहर आते ही क्षुब्द महिला ने अपने सारे कपड़े उतार दिया हंगामा करने लगी। जिसके बाद महिला को एम्बुलेंस में भेज भेज दिया गया। बता दें कि स्पेन में अब तक 1,77,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में है। वहीं 18,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में स्पेन दूसरे नंबर पर है जहां पर सबसे मौतें हुई है।