जरा हटके

तलाक की ख़ुशी में महिला ने करवाया फोटोशूट… |


जरा हटके: हिन्दू धर्म में तलाक को एक अभिशाप की तरह माना जाता हैं. तलाक की स्थिति में महिलाओं के लिए हालात ज्यादा मुश्किल होते हैं क्योंकि अक्सर उन्हें विवाह संबंध खत्म होने का दोषी ठहरा दिया जाता है. ऐसे में एक महिला का अपने तलाक को सेलीब्रेट करना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

 आर्टिस्ट और फैशन डिजाइनर शालिनी ने अपना तलाक हो जाने के बाद एक एक फोटोशूट कराया है वह भी एक ऐसे दौर में जब लोग प्री वेडिंग और वेडिंग शूट पर काफी पैसा खर्च करते हैं. अपने फोटोशूट को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर शालिनी लिखती हैं, ‘ एक तलाकशुदा महिला का संदेश उन लोगों के लिए जो आवाजहीन महसूस करते हैं.

Read More – LIVE: Inaugural Function – 18th Chhattisgarh Young Scientist Congress 2023 … Latest Tweet by Bhupesh Baghel – CM Chhattisgarh

‘आप खुश रहने के हकदार हैं’
Social Media: शालिनी लिखती हैं, ‘एक खराब शादी को छोड़ना ठीक है क्योंकि आप खुश रहने के हकदार हैं और कभी भी कम पर समझौता न करें, अपने जीवन पर नियंत्रण रखें. अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए आवश्यक बदलाव करें. तलाक एक विफलता नहीं है!!! यह आपके लिए और आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है. एक शादी को छोड़कर अकेले खड़े होने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है, इसलिए सभी बहादुर महिलाओं को मैं इसे समर्पित करता हूं’.

Read More – Crime News: दूल्हे ने फेरे लेने से पहले मांगी बोलेरो, घरातियों ने कर दिया ऐसा हाल…

लोगों ने दी अलग-अलग राय
Social Media: शालिनी के इस फोटोशूट पर लोगों की राय बंटी हुई नजर आई . बहुत से लोगों ने इसे एक प्रेरक कॉन्सेप्ट बताया और पसंद किया. कई लोगों नै शालिनी को उनके साहस के लिए बधाई दीं. हालांकि उनकी आलोचना करने वालों की भी अच्छी खासी संख्या थी.



Related Articles

Back to top button