जरा हटके

Video – लाइव न्यूज़ पढ़ते एंकर का गिरा दांत, पढ़ते पढ़ते आ गया हाथ में, उसके बाद जो हुवा वो……

किसी टीवी शो में अगर होस्ट का दांत निकलकर गिर जाए तो क्या हो। ऐसा ही एक वाकया लाइव न्यूज बुलेटिन पढ़ने के दौरान एक एंकर के साथ हुआ। हुवा यूं कि एंकर न्यूज पढ़ ही रही थी कि अचानक उसका दांत निकलकर हाथ में आ गया इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आपको बिल्कुल भी विश्वास नहीं होगा।

सोशल मीडिया पर यूक्रेन की एक न्यूज एंकर का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि 7 न्यूज के अनुसार मारिचा पडलको के साथ ये हादसा असल जिंदगी में हुआ। इस वीडियो में आप देखेंगे कि मारिचा लाइव बुलेटेन पढ़ रही थीं। अचानक पढ़ते-पढ़ते उसे एहसास हुआ कि उसका सामने वाला दांत गिरने वाला है तुरंत एंकर मुंह के आगे हाथ लाई और गिरने वाले दांत को हाथ से पकड़ लिया। इसके बाद भी वो लगातार अपना बुलेटिन पढ़ती रहीं।

https://www.instagram.com/p/CCqr6gsJ-1_/?utm_source=ig_embed

गौरतलब है कि मारिचा मीडिया में कई साल से सक्रिय हैं। मारिचा ने ये वीडियो खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। मारिचा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ’20 साल से बतौर न्यूज एंकर काम कर रही हूं लेकिन ये अब तक का सबसे अजीब अनुभव रहा।’

Related Articles

Back to top button