किंग कोबरा को नल के शॉवर से नहलाने लगा शख्स, जैसे ही लगाया हाथ फिर, वीडियो देख उड़ जायेंगे होंश

विभिन्न सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर आए दिन सांपों से जुड़े कई हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. बेशक, सांपों की कई प्रजातियां काफी जहरीली होती हैं, इसलिए अधिकांश लोग उनसे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं, लेकिन कई लोग सांपों (Snakes) से घबराने के बजाय बेखौफ होकर उनके साथ नजर आते हैं.
कई लोग सांपों को पानी पिलाते, उनके साथ खेलते हुए भी नजर आते हैं. इसी कड़ी में किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स किंग कोबरा सांप को पानी की पाइप लेकर नहालाता हुआ नजर आ रहा है. सांप को नहलाते समय शख्स जब उसे अपने हाथों से छूता है तो नागराज फुफकारने लगते हैं.
स्नान करते किंग कोबरा के इस वीडियो को @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 15 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- ठंड में कोबरा को नहलाना ठीक नहीं है, अगर उसे गुस्सा आ गया तो. वहीं एक अन्य ने लिखा है- जब तक कोबरा ने काटा नहीं तब तक सब ठीक है.
King Cobra refreshing herself pic.twitter.com/XJsX4mzhDq
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) January 17, 2024




