शख्स ने किया जुगाड़ , बाइक में ही बाना दी आटा चक्की मशीन देखे वीडियो…

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर देसी जुगाड़ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग काफी इंप्रेस हो जाते हैं। अपनी रोजमर्रा के कामों को आसान बनाने के लिए कई लोग रचनात्मकता दिखाते तो कोई नया इनोवेशन करके हर किसी को हैरान कर देते हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल करते हुए शख्स ने अपनी बाइक पर आटा चक्की मशीन बना दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर बनी आटा चक्की मशीन के साथ एक शख्स खड़ा है, जैसे ही शख्स आउटलेट में मुट्ठी भर अनाज डालता है और फिर पल भर में उसमें से महीन पाउडर निकलने लगता है।
read also – सोशल मीडिया पर लोगो के अजब गजब कारनामे, जिस डाली पर बैठा शख्स उसी को काट दिया देखे वीडियो …
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मेरी मां ने मुझे यह वीडियो भेजा है। यह आदमी इस आटा चक्की मशीन के साथ मेरे घर आया था। शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 265.6k व्यूज मिल चुके हैं। इस नए तकनीक ने लोगों को हैरान कर दिया है और लोग शख्स के इस जुगाड़ की जमकर सराहना कर रहा है।
My mom sent me this video. This guy came to my home with this ‘Atta Chakki Machine.’
What an innovation. pic.twitter.com/bSnpcawgZR
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) June 9, 2023