जरा हटके

डिलीवरी बॉय ने 12वीं मंजिल से गिरने वाली बच्ची को ऐसे किया कैच, देखते ही देखते वायरल हुई वीडियो

फिल्मों में सुपरमैन और बैटमैन को लोगों की जान बचाते देखते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जो सचमुच चौंकाने वाला है. दरअसल, वियतनाम के हनोई में एक डिलीवरी बॉय ने 12वीं मंजिल से गिरने वाली एक 2 साल की बच्ची की जान बचा ली. न्गुयेन नागॉस नाम के इस शख्स का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

Read Also – आखिर क्या थी ऐसी खासियत कि 10.26 करोड़ में बिकी शराब की यह बोतल, जाने पूरा मामला

31 वर्षीय न्गुयेन नागॉस रविवार की शाम लगभग 5 बजे अपनी कार में कस्टमर का सामान देने के लिए इंतजार कर रहे थे. इसी समय उन्हें एक बच्ची की रोती हुई आवाज सुनाई दी. न्गुयेन नागॉस ने बताया कि उन्होंने जब ऊपर देखा तो 12वीं मंजिल की बालकनी में बच्ची लटकी हुई थी और गिरने ही वाली थी. उन्होंने बताया कि वे जल्द ही कार से बाहर निकले और पास की एक इमारत पर चढ़ गए ताकि बच्ची को लपका जा सके।

Read Also – अजीबोगरीब मामला – हत्या के आरोप में पकड़ा गया मुर्गा, कोर्ट में किया जाएगा पेश

देखते ही देखते बच्ची बालकनी से फिसल गई. वहीं न्गुयेन नागॉस ने अपनी समझदारी से बच्ची को लपककर कैच कर लिया. न्गुयेन नागॉस की इस समझदारी से बच्ची की जान बच गई. इस घटना के बारे में बात करते हुए न्गुयेन नागॉस ने कहा, “मुझे लग रहा था कि मैं शायद उसको बचा ना पाऊं लेकिन सौभाग्य से बच्ची मेरे हाथ में गिरी. वह जब मेरे हाथों में गिरी तो उसके मुंह से खून निकल रहा था. मैं काफी डर गया था.”

Read Also – राह चलते महिला की हो गई बहस तो किस करके काट डाला जीभ, अब कभी नही बोल पायेगा शख्स

बता दें कि बच्ची को इसके बाद पास के ही एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया. अस्पताल में उसका इलाज जारी है. वहीं, लोग न्गुयेन नागॉस के इस कारनामे से बेहद खुश हैं. लोग न्गुयेन नागॉस को सुपरमैन और बैटमैन भी कह रहे हैं. डॉक्टरों का मानना है कि बच्ची जल्द ठीक होकर अपने घर जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button