जरा हटके

Social media: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है शख्स की दुकान, ऐसा नाम रखा की लोग हो गए हैरान

सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी अनोखी दुनिया है। इस दुनिया में आपको कब क्या देखने को मिल जाए, आप इसका पहले से अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा नजर आ जाता है जिसे देखने के बाद इंसान या तो हैरान होता है या फिर हंसते-हंसते उसके पेट में दर्द होने लगता है।

इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद आप चाहकर भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि इस फोटो में क्या नजर आया।

इस समय इंस्टाग्राम पर एक किचन सर्विस की फोटो वायरल हो रही है जो इंदौर में है। इस किचन सर्विस की फोटो के वायरल होने का कारण उसका नाम है। आपने आज तक एक से बढ़कर एक नाम वाले होटल, रेस्टोरेंट और किचन सर्विस देखे होंगे मगर ऐसा कुछ नहीं देखा होगा। शख्स ने ‘मेले बाबू ने थाना थाया’ नाम से किचन सर्विस खोला है। इसका नाम इतना अनोखा है कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस फोटो में इसका पता भी लिखा हुआ नजर आ रहा है जिसके मुताबिक पता चल रहा है कि यह इंदौर में खोला गया किचन सर्विस है।

https://www.instagram.com/p/C5un_YlIIeH/?utm_source=ig_web_copy_link

इस फोटो को इंस्टाग्राम पर thefeel_2 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 5 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बाबू अब तो थाना था ही लो यार। दूसरे यूजर ने लिखा- हद है यार। तीसरे यूजर ने लिखा- नहीं थाया तो अब था लो। एक अन्य यूजर ने लिखा- बस यही बचा था। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।

Related Articles

Back to top button