Social media: सड़क पर स्टंट बाजी कर रहा था लड़का, बैलेंस बिगड़ा, धड़ाम से गिरा, वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया।स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन दिख जाते हैं. कभी कोई सड़क पर धूम धड़ाका मचाता दिखता है तो कोई ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाकर स्टंट दिखाता है. इसमें कई लोग सफल हो जाते हैं मगर कुछ लोगों को लेने के देने पड़ जाते हैं।
अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का सड़क पर स्टंटबाजी दिखाना चाहता था लेकिन उसको लेने के देने पड़ जाते हैं. फ्रेम में कैद हुआ यह नजारा किसी के भी होश उड़ा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि लड़के ने स्केटिंग शूज पहने हुए हैं. देखते ही देखते वो सड़क पर उतरता है और फर्राटे भर रही कार का पीछा करने लगता है. जैसे ही वो कार तक पहुंचता है उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और लड़खड़ाकर सड़क पर गिर जाता है. जिस तरह से वो सड़क पर गिर रहा है उसे देखकर साफ पता चलता है कि उसे भयंकर चोटें आई होंगी. दूसरी ओर बाइक पर बैठे उसके दोस्त इस दृश्य को कैमरे में कैद कर रहे थे. यह वीडियो उन लोगों के लिए एक सीख भी है जो कभी भी स्टंट दिखाना शुरू कर देते हैं।
जिस तरह से लड़के साथ घटना घटी उसे देख एक बात तो साफ है कि वो दोबारा इस तरह का स्टंट नहीं करेगा. इस वीडियो को @nikkym143 नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है. 15 सेकेंड का यह वीडियो साढ़े 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. हमेशा की तरह यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।



