Social media: स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर लड़की घुमा रहा था शख्स, करने लगा स्टंट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन

दिल्ली में स्पाइडरमैन जैसा मिलता जुलता कॉस्टयूम पहनकर सड़क पर खूब स्टंट किये. सड़क पर लहराकर बाइक घुमाई. साथ में अपनी महिला दोस्त को भी घुमाया. इसका वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद अब स्टंट करने वाले ‘देसी स्पाइडरमैन’ को अब पुलिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
मामला राजधानी दिल्ली का है. एक शख्स ने स्पाइडरमैन जैसी ड्रेस पहनी और अपनी महिला मित्र, जिसने भी ऐसी ही ड्रेस पहनी, उसे बैठाया और दिल्ली की सड़कों पर घूमने निकल पड़ा. शख्स ने दिल्ली की सड़कों पर खूब बाइक घुमाई. इस स्पाइडरमैन ने सड़क पर स्टंट किये.
इसका वीडियो भी वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने खूब कमेंट किये, लेकिन ये वीडियो पुलिस के हाथ भी लग गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पता लगाया और अरेस्ट कर लिया. दोनों को नजफगढ़ से अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने हेलमेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर घूमने को लेकर कार्रवाई की है. पुलिस ने कहा कि लड़के ने और पीछे बैठकर घूमने वाली लड़की ने नियम तोड़े. बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी. इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.