जरा हटके

फाइव स्टार होटल में खाना खाने के बाद जब चिल्हर से चुकाया बिल, लोग रह गए देखकर दंग


फाइव स्टार होटल में खाना खाने के लिए लोग टेबल मैनर और नियमों के साथ जाते हैं. अच्छी तरह से तैयार होने से, और टेबल मैनर्स का पालन करने से लेकर सही कैश के साथ महंगे बिलों का भुगतान करने तक, लेकिन मुंबई के एक कंटेंट क्रिएटर ने नियमों की अवहेलना की. कंटेंट क्रिएटर सिद्धेश लोकारे ने महंगे खाने का भुगतान चिल्लर में किया और इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव साझा किया.

वायरल वीडियो में लोकारे ने फॉर्मल सूट पहना था और मुंबई के ताज होटल में पिज्जा और मॉकटेल ऑर्डर किया था. फिर उसने सिक्कों या ‘चिल्लरों’ से बिल का भुगतान किया, जिसे उसने एक थैली में वेटर को सौंप दिया. वहां मौजूद लोग उसे हिअरान होकर देख रहे थे. वेटर सिक्कों को गिनना शुरू कर देता है. वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “ताज होटल में भी कांड कर के आ गया यार. ट्रांजैक्शन मैटर करता है यार, फिर चाहिए डॉलर से करो या चिल्लर से.”



Related Articles

Back to top button