जरा हटके

FREE में दे रहे इस जगह लोग अपनी जमीन, बस करनी होंगी ये शर्तें पूरी

दुनिया में काफी सारे लोग जीवन भर संपत्ति बटोरकर भी संतुष्टि हासिल नहीं कर पाते. वहीं इटली (Italy) के Molise में Castropignano एक ऐसा गांव है, जहां पलायन से खाली हो चुके अपने गांव को दोबारा बसाने के लिए लोग अपनी संपत्तियां दान कर रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि फ्री संपत्ति (Free Property) मिलने पर बाहर के लोग उनके गांव में बसने के लिए प्रेरित होंगे और वह गांव दोबारा आबाद हो जाएगा.

Read Also – बर्गर खाने शख्स ने खर्च किया दो लाख रुपये, हेलीकॉप्टर बुक कर गया खाने

गांव में बचे हुए हैं केवल 923 लोग The Independent में छपी खबर के मुताबिक इटली (Italy) में Molise की एक पहाड़ी पर बसे Castropignano गांव में अब केवल 923 लोग बचे हैं. यहां पर 14वीं सदी में बना हुआ कासल (रहने की प्राचीन जगह) भी है. यहां बचे हुए लोग अपने गांव को दोबारा आबाद करने के लिए निशुल्क या एक लीरा (इटली की करंसी) की टोकन राशि पर अपनी जमीन बेचने का ऑफर दे रहे हैं. इस तरह की स्कीम आसपास के पहाड़ी गांव में भी चल रही है.

Read Also – अजीब है – यहां पहले किया जाता है लड़की का अपहरण फिर होती है शादी

इन फायदों की चाहत में लोग दे रहे हैं फ्री जमीन लोगों का मानना है कि यदि संपत्ति फ्री देने की स्कीम सफल रही तो उन्हें तीन फायदे हो सकते हैं. इससे Castropignano दोबारा लोगों से आबाद हो सकता है और गांव में तरक्की आ सकती है. दूसरे देश की आर्थिक तरक्की में योगदान बढ़ेगा. तीसरा और अंतिम फायदा ये होगा कि नए लोगों के गांव में आने से आपस में भाईचारा बढ़ेगा.

Read Also – चंद सेकेंड में झपट्टा मार पानी पीते चीते को मगरमच्छ ले गया पानी के अंदर, वीडियो देख दंग रह जाओगे आप

यहां पर निशुल्क या नाममात्र के शुल्क पर जमीन लेने की सोच रहे लोगों के लिए लोगों ने संपत्ति हस्तांतरण के लिए कुछ शर्तें लगाई है. इसके तहत यहां संपत्ति हासिल करने का इच्छुक व्यक्ति इटली, यूरोप या गैर-यूरोपीय हो सकता है. लेकिन उसे इटली के Chamber of Commerce में पंजीकृत होना चाहिए. साथ ही सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी कार्यों में भी उसका योगदान होना चाहिए. वह किसी बैंक से दिवालिया भी नहीं होना चाहिए.

Read Also – अजब गजब – बॉडी बिल्डर ने कर ली डॉल से शादी, उंगली में रिंग पहना किया इजहार

यदि आपको Castropignano गांव में संपत्ति लेनी है तो मेयर Nicola Scapilati को पत्र लिखकर उन घरों को फैमिली होम या टूरिस्ट डेस्टिनेशन या बिजनेस के उपयोग में लाने की अनुमति मांगनी होगी. यह अनुमति मिल जाने के बाद आप सभी लीगल फीस चुकाकर छह महीने में संपत्ति को रिनोवेट का प्लान मंजूर करवाएंगे. यह प्लान मंजूर होने के 2 महीने के भीतर उन मकानों में रिनोवेशन शुरू करवा देना होगा. जो लोग यहां निशुल्क संपत्ति हासिल करेंगे, उन्हें 2 हजार लीरा सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा करानी होगी. जिसे 3 साल बाद वापस कर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button