जरा हटके

मौत से कुछ समय पहले कैसे होता है मरीजों का व्यवहार, मौत से पहले क्या कहता है बीमार व्यक्ति, इस नर्स ने किया 14 वर्ष का अनुभव साझा

अमेरिका की एक नर्स ने सोशल मीडिया सनसनीखेज खुलासा किया है. इस नर्स का नाम जूली (Julie) है. जूली के टिकटॉक पर 372,400 फॉलोअर्स हैं, जहां उसने अपने अनुभव को शेयर किया है. आइए जानते हैं नर्स ने और क्या कुछ कहा है… हॉस्पिस नर्स (Hospice Nurse) जूली ने बताया कि उसने कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजिल्स में बतौर नर्स लगभग 5 वर्षों तक काम किया है. इससे पहले वह नौ साल तक आईसीयू नर्स थी. वह करीब 14 साल से नर्स का काम कर रही है.

जूली बेहद बीमार लोग, जो अब कभी भी मर सकते हैं, का ख्याल रखती है. उसने बहुत सारे लोगों को अपनी आंखों के सामने दम तोड़ते देखा है. हाल ही में उसने अपने एक टिकटॉक वीडियो में बताया कि मरने से पहले ज्यादातर लोग क्या कहते हैं?

मरने से पहले क्या होता है? – जूली ने बताया कि मौत से ठीक पहले उसने अपने ज्यादातर मरीजों के सांस लेने के तरीके में बदलाव होते देखा. इसके अलावा त्वचा के रंग में बदलाव, बुखार आना, बार-बार करीबियों के नाम लेना आदि लक्षण भी देखें. जूली ने आगे कहा, “ज्यादातर लोग मरने से पहले आमतौर पर ‘आई लव यू’ बोलते हैं या वे अपनी मां-पिता को पुकारते हैं, जो आमतौर पर पहले ही मर चुके होते हैं.”

एक और वीडियो में जूली कहती हैं कि दम तोड़ने से पहले उसके ज्यादातर मरीजों को परछाइयां दिखने लगती हैं. परछाइयों में वो अपने मर चुके करीबियों को देखते हैं और कहते हैं कि वो ‘घर’ आ रहे हैं. नर्स ने आगे कहा कि मेरे पास मौत और मरने के बारे में बहुत सी रोचक जानकारी है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. छह महीने पहले मैंने वीडियो अपलोड किया था, लेकिन तब मुझे नहीं पता था कि एक दिन ये वायरल हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button