रील के चक्कर में चलती स्कूटी पर खड़ी हुई लड़की, बीच सड़क गिरी, 33 हजार का कटा चालान

नोएडा। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. महज 14 सेकंड के इस वीडियो में एक लड़की चलती स्कूटी पर खड़ी होकर होली खेलती नजर आ रही है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो होता है, उसे शायद वो जिंदगी भर नहीं भूलेगी. वहीं लड़की की इस हरकत पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी एक्शन लिया है.
दरअसल वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स स्कूटी चलाता नजर आ रहा है, वहीं उसके पीछे वाली सीट पर एक लड़की खड़ी होकर रील बनवाती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की कैसे चलती स्कूटी पर होली खेल रही है. वीडियो में लड़की स्कूटी चला रहे शख्स को चेहरे पर रंग लगाती नजर आ रही है, लेकिन अगले ही पल रील के चक्कर में लड़की बीच सड़क पर ही गाड़ी से गिर जाती है। इस मामले में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 33 हजार रुपये का चालान काटा है.
देखा जाए तो इस तरह कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से दूसरे यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है. नोएडा पुलिस ने होली के दिन स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिसमें एक मामला यह भी है. बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर के ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर बताया कि, कार्रवाई की गई है. नियमानुसार ई-चालान जुर्माना 33 हजार रुपये लगाया गया है.
 
				
 
						



