पहाड़ पर फंसी कार को खींचता नजर आया हाथी, लोगों ने कहा- मत करो जानवर के साथ ऐसा अत्याचार

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ वीडियोज देखकर दिन बन जाता है तो वहीं कुछ वीडियो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी (Elephant) सफेद रंग की कार को पहाड़ पर खींचता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद जानवर पर अत्याचार करने को लेकर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पहाड़ी पर फंसी सफेद रंग की कार हो गजराज से बांधा गया है. वहीं हाथी पर सवार शख्स उसे आगे की ओर हांकता है, जिससे हाथी आगे बढ़ता है और सामान से लदे गाड़ी को खींचता है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- जानवरों के साथ ऐसा अत्याचार बंद होना चाहिए.
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम, इंटरनेट और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.