3–3 हत्याओं से दहला शहर, कहीं गला रेतकर तो कहीं ईंट से |

वहीं जंगेठी गांव में विपिन उर्फ बाली (32) की गर्दन काटकर शव जंगल में फेंक दिया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस प्रेम-प्रसंग और जमीन के रुपये से जुड़े बिंदु पर जांच कर रही है। वहीं पड़ोसी युवक और उसके मौसेरे भाई को हिरासत में ले लिया है। विपिन अविवाहित था और परिवार से अलग रहता था।
तीसरी वारदात हस्तिनापुर के कुंडा गांव में हुई, जहां बिट्टू उर्फ कालिया (24) को ईंट से कूचकर मार डाला। बिट्टू का शव करीब आठ बजे गांव के जंगल में मिला। उसके चेहरे पर प्रहार किए गए थे। एसपी देहात का कहना है कि रविवार को बिट्टू का भाई से विवाद हुआ था। पुलिस का शक भाई पर भी है। परिजनों ने पड़ोसी कल्ले को नामजद किया है।
विजेंद्र ने थाने में तहरीर दी कि किसी ने उनके भाई(विपिन कुमार) की गला रेतकर हत्या कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हमारा प्रयास है कि साक्ष्यों के आधार पर जल्द से जल्द इन अभियुक्तों का पता लगाकर घटना का खुलासा करें: विनीत भटनागर, SP सिटी, मेरठ (22.08) pic.twitter.com/jx19NOJjCp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.