उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी पर मामला दर्ज, ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हुई शिकायत


समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिस पर लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये मामला विभूतिखंड पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील और आरएसएस कार्यकर्ता प्रमोद कुमार पांडेय ने ये एफआईआर दर्ज कराई है.

इससे पहले समाजवादी पार्टी के ही मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया था. यूपी पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि 23 नवंबर को पत्रकार मनीष पांडे ने हजरतगंज थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एसपी मीडिया सेल का ट्विटर हैंडल चलाने की शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एसपी मीडिया सेल ने गोरखनाथ मठ के बारे में एक ट्वीट पोस्ट किया. जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें ऐसी पोस्ट करने से बचना चाहिए क्योंकि मठ करोड़ों लोगों की भक्ति का केंद्र है. आरोप है कि इसके बाद शिकायतकर्ता के खिलाफ भी ट्विटर हैंडल से ”अपमानजनक और अपमानजनक” ट्वीट किए गए. हालांकि सपा नेताओं ने कहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति का पार्टी से कोई संबंध नहीं है.

Source by ANI_HindiNews





Related Articles

Back to top button